Google Maps Kya Hai | How to Use Google Maps - गूगल मैप कैसे इस्तेमाल करे | Google Map Kaise Use Kare – जानिए How To Set Hindi Language In Google Maps सरल भाषा में
हेल्लो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारी इस वेबसाइट पर
दोस्तों आजकी इस पोस्ट में आप जानेंगे की Google maps kya hai और इसे आप कैसे इस्तेमाल कर सकते है
तो अगर आप भी जानना चाहते है कि google maps kya hai और इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते है
तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है इस पोस्ट के जरिये आप आपको हम google maps की पूरी जानकारी देने वाले है
Google maps me apna ghar kaise dekhe यह भी आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएंगे आशा करते है कि आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आती होंगी और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉगर पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करे रहें
आज के इस दौर में technology इतनी बढ़ गई हैं कि हम घर बैठे ही सारी काम अपने मोबाइल फोन पर ही ऑनलाइन कर लेते है आज हमारे आधे से ज़्यादा काम मोबाइल पर ही हो जाते है जिसमें हम मोबाइल पर किसी भी रास्ते का पता लगा सकते है हम मोबाइल फोन पर ही पूरी दुनिया की किसी भी जगह को देख सकते है
इंटरनेट में इस technology को आगे बढ़ाने में और ज्यादा मदद कि है Google ने हमें बहुत सी तरह की सेवाएं प्रदान की है उन्ही में से एक है google maps जिसके बरे में आज हम आप को बताने वाले है
और साथ ही आप यह भी जानेंगे की Google maps me location kaise add kare
तो चलिए दोस्तों अब जानते है Google map kaise chalaye और इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए यह पोस्ट "Google maps kya hai | How to use google maps" इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा ध्यान से पढ़े ताकि आपको सब कुछ सही तरीके से समझ में आसके
Google maps kya hai
Google maps यह एक Google की ही सर्विस है इस सर्विस में बहुत से प्रकार की सेवाएं दी जाती है
Google maps का उपयोग सासे ज्यादा किया जाता है यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Search Engine है इसमें internet से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आपको दी जाती है
आप अपने कंप्यूटर में या फिर मोबाईल में इसका इस्तेमाल कर सकते है google maps की मदद से आप कहीं भी घूम सकते है किसी भी रास्ते को सर्च कर सकते है इसकी मदद से आप अपने आस पास की जगह को भी देख सकते है इसके साथ ही आप देश विदेश की जगह को भी बहुत ही आसानी से देख सकते है
यह एक Web mapping service है जिसे Google ne developed किया है satelite के आधार पर यह दुनिया का माप बनती है Google map को साल 2004 में lars & Jen's नाम के 2 भाईयो ने मिलकर तैयार किया था पहले यह c++ भाषा में बना एक प्रयोग था जिसमे उपयोग सिर्फ कंप्यूटर में किया जा सकता था
Google ने इसे खरीदने के बाद Web application me बदल दिया और 2008 में Google ne इसका android application भी launch कर दिया इसके इस्तेमाल से आप अपने आस पास के सभी होटल मंदिर मस्जिद स्कूल कॉलेज या जो भी जगह आप पता करना चाहते है आप इसका इस्तेमाल करके पता कर सकते है बहुत ही आसानी से
Google map kaise use kare
अब जानते है Google map kaise chalaye किसी तरह से आप इसका इस्तेमाल करके किसी भी जगह को search कर सकते है
Open Maps
Google maps का इस्तेमाल करने के लिए इसे आपको open करना होगा
Search Location
अब search Box मे आप जिस जगह को Search करना चाहते है उस जगह का नाम डालकर नाम enter करे और search करें
आप किसी भी जगह को search कर सकते है जो भी आप देखना चाहते है और अगर आपको रास्ता जानना है जैसे कोलकाता से गुजरात जाने का तो आप kolkata to Gujraat लीख कर सर्च कर सकते है
Time & Distance
Search होने पर navigation आपको सनमे आजाएगा यहां पर आपको distance और आप कितने समय में पहुंच सकते है वो देखेगा
Click preview button
आपको map में राइट साइड में preview ka button दिखेगा उस पर क्लिक करें आपको step by step रास्ता बताएगा
Click direction button
आपको नीचे direction का button दिखाईं देगा उस पर क्लिक करें फिर आपके सामने रास्ता नजर आ जाएगा और distance time और start button पर क्लिक करके आप जिसे जैसे आंगे बढ़ोगे आपको आपका रास्ता दिखाईं दे जाएगा
Two wheeler mode
Google map ने two wheeler mode भी launch किया है इसका इस्तेमाल आप bike चलाते वक्त रास्ता ढूंदने के लिए कर सकते है
आप जब भी कोई जगह search करेंगे तो ऊपर 4 icon बनकर आयेगा उसमे से एक icon bike का भी होगा उस पर क्लिक करके आपको बाइक से जाने के आसान रास्ते map में दिखाईं दे जाएंगे
आप कार ट्रेन या फिर पैदल जाने के icon पर भी select कर सकते है
Google map me apna address kaise dale
Google map में अपने घर का पता address डालकर आप अपना घर भी देख सकते है तो आपको बताते है ki Google map me apna ghar kaise dekhe और आप अपने ऑफिस दुकान या किसी भी जगह का पता address डाल सकते है
Open Google map
सबसे पहले Google map open करें
और इसके लिए आपको आपके मोबाइल फोन का इंटरनेट डाटा चालू करना होगा
Menu
अब ऊपर menu ke option me जाए और satellite के option पर क्लिक करें
Add a missing place
उसके बाद add a missing place पर क्लिक करें अब इसमें आपको तीन चीजें डालनी होंगी
Name - इसमें उस जगह का नाम लिखे जिसे आप add करना चाहते है जैसे कि आपका घर दुकान ऑफिस इत्यादि का नाम
Address - address डालने के लिए mark location on map पर क्लिक करें
Category - अब category select करें
अगर घर आप घर का पता address डाल रहे है तो home select करें और अगर आप दुकान का address पता डाल रहे है तो दुकान किस type की है जैसे की clothing shop , restaurant , hotel select करें
।
Address Details
अब नीचे add phone , hours website और फोटो पर क्लिक करें इसमें आप अपनी दुकान का समय सेट कर सकते है
मोबाइल नंबर और आपकी shop दुकान की कोई website है तो वह भी आप add कर सकते है
Next option
सभी detail add करने के बाद ऊपर next के option पर क्लिक करें तो अब आपके घर दुकान का पता google maps में add हो चुका है इस तरह से आप अपना पता address google maps में add कर सकते डाल सकते है
How to set Hindi language in Google maps
आप Google maps को जिस भाषा में सेट कर चाहे वो कर सकते है
आगे हम आपको हिंदी भाषा में google map को सेट करना बता रहे हैं
Google maps Hindi voice navigation
1.open Google map - सबसे पहले अपने मोबाइल में google map को open करें
2.Click menu button - अब menu button पर क्लिक करें
3.click language button - menu में जाकर language के option पर क्लिक करें
4.Find the hindi symbol- अब हिंदी भाषा के symbol को search करें और उस क्लिक करें
तो इस तरह से आप अपने Google map को अपनी पसंदीदा भाषा हिन्दी मे सेट कर सकते है बहुत ही आसानी से
तो उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट ज़रूर पसंद आई होगी
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट जरा भी पसंद आई हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर करें
और अगर आप Google Maps की इस Android application को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए लाल रंग के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस Google maps application को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते है
Google maps application को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
0 Comments