How to solve android phone battery backup problem | मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारी इस वेबसाइट पर 🙏
दोस्तों क्या आपका मोबाइल फ़ोन भी बैटरी बैकअप काम दे रहा है ?
आप अपने मोबाइल फ़ोन को फुल 100% चार्ज कर लेते है
लेकिन 2 से 3 घंटे में ही आपके मोबाइल फ़ोन की बैटरी Discharge हो जाती है 20% 10% इस टाइप से रह जाती है
अगर आपके भी मोबाइल फ़ोन पर ऐसी कोई समस्या आरही है
तो आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े क्यों की इस पोस्ट में मैन बताया है
कि मोबाइल फ़ोन का बैटरी बैकअप काम क्यों हो जाता है और कैसे आप अपने मोबाइल फ़ोन के बैटरी बैकअप को वापस से पहले जैसा कर सकते है, बढ़ा सकते है
तो दोस्तों जब भी हम एक नया मोबाइल फ़ोन खरीदते है तो खरीदने से कुछ समय तक साल 6 महीने तो हमारा मोबाइल फ़ोन बैटरी बैकअप सही देता है
और समय के साथ हमारे मोबाइल फ़ोन का बैटरी बैकअप काम हो जाता है
हम अपना मोबाइल फ़ोन शुबह फुल चार्ज करते है और कुछ ही घंटे में आपके मोबाइल में बैटरी 10% से 20% ही बचती है
दोस्तों आजके इस पोस्ट में मैं आपको कुछ टिप्स और ट्रिक बताऊंगा जिनको की यदि आप follow करते है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन के बैटरी बैकअप को काफी हद तक बढ़ सकते है increase कर सकते है
तो यदि आप जानना चाहते है तो इस पोस्ट को आप सुरु से लेकर आखिर तक पूरा ध्यान से पढ़े ताकि आपको सभी बातें सही तरीके से समझ मे आसके और आप इनको सही से इस्तेमाल कर सके
1. आप अपने मोबाइल फ़ोन को किसी दूसरे चार्जर से चार्ज न करें
2. आप अपने मोबाइल फ़ोन को ओवर चार्ज न करे जैसे कि बहुत से लोग अपने मोबाइल को रात में चार्ज में लगा देते है और शुबह चार्ज से हटाते है आपको ऐसा बिल्कुल भी नही करना है आपको अपने मोबाइल को 100% चार्ज हो जाने के बाद चार्ज से हटा देना है
3.मोबाइल चलते समय अपने मोबाइल में रीसेंट अप्प में में बहुत सारी apps को ओपन करके नही रखना है इसकी वजह से वो apps बैकग्राउंड में रन करती है चालू रहती है इसके कारण भी आपको बैटरी बैकअप काम मिलता है
इसके बाद में आपको एक एप्लीकेशन के लिंक दे रहा हूँ इस एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल फ़ोन पर डाउनलोड कर लोजिये
ये एप्लीकेशन रीसेंट apps से आटोमेटिक एप्प्स को क्लीन कर देती है आपके मोबाइल को पूरी तरह से टाइम टाइम पर स्कैन कर देती है जिससे कि आपका फ़ोन न तो हैंग होगा और न ही बैटरी बैकअप की परेशानी आएगी आपको
ओर इस एप्लीकेशन में आपको बैटरी सवेर मोड भी मिल जाता है जिसको यदि आप ऑन करते है तो आप अपने मोबाइल के normal बैटरी बैकअप को काफी हद तक बढ़ा सकते है
बैटरी सवेर मोड को ऑन करने के बाद
तो अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहे तो आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए लाल रंग का डाउनलोड बटन मिल जाएगा
तो लाल रंग के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते है
तो जब आप इस एप्लीकेशन को पहली बार अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करेंगे
तो ये जो एप्लीकेशन है ये आपसे कुछ परमिशन को ऑन करने कहेगी तो एक एक करके सभी परमिशन को आपको ऑन कर देना है allow कर देना है
सभी परमिशन को allow करने के बाद ये एप्लीकेशन अपना काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगी
इस एप्प को ओपन करने पर नीचे की तरफ आना है नीचे की तरफ लेफ्ट साइड में आपको राकेट का आइकॉन दिखाई देगा तो उस पर क्लिक करके आप अपने फ़ोन को boost कर लीजिए
इसके बाद नीचे की तरफ में ही आपको बैटरी का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करके बैटरी सवेर मोड दिखाई देगा
तो वह से बैटरी सवेर मोड को ऑन कर दीजोये
बस इतना काम आपको करना है जैसे कि मैंने सुरु से आपको बताया है वैसा
इसके बाद आप खुद अनुभव करेंगे कि आपके मोबाइल फ़ोन का बैटरी बैकअप पहले से बेहतर हो गया है
तो अभी के लिए इतना ही आशा करता हूँ
मेरे द्वारा बताई गई टिप्स और ट्रिक आपको पसंद आई होगी
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें
धन्यवाद
🙏
0 Comments