How to track mobile location
Chori hue phone ki location kaise pata kare
नमस्कार दोस्तों स्वागत यही आपका हमारी इस वेबसाइट पर 🙏
दोस्तों इस पोस्ट पर मैं आपको एक बहुत ही काम की बहुत Useful ट्रिक के बारे में बताने वाला हूँ
जो कि आप सभी के लिए बहुत ही काम की ट्रिक होगी
दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है हमारा कोई मोबाइल फ़ोन गुम हो जाता है या चोरी जो जाता है तो हम खुदसे पता नहीं लगा पाते है कि हमारा मोबाइल फ़ोन किस लोकेशन पर है कहा पर है
कई बार तो ऐसा भी होता है जहां पर हम अपना मोबाइल फ़ोन silent में कर देते और कही पर रख कर भूल जाते है
और silent में होने की वजाह से आप कॉल भी करते हो तो आपको पता नही चलता है कि आपका मोबाइल आप कहाँ पर रख कर भूल गये है
तो ऐसे में दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको जिस ट्रिक के बारे में बताने वालां हूँ
आप इस ट्रक को इस्तेमाल करके अपने गुम हुए मोबाइल फ़ोन की लोकेशन का पता लगा सकते है
और अगर आप अपना फ़ोन कही रख कर भूल गए है और आपका मोबाइल silent में है तो भी आप अपने silent मोबाइल फ़ोन में रिंग करके पता लगा सकते है कि आपका मोबाइल कहाँ है
ये सब कुछ आप कर सकते है इस इस ट्रिक की मदत से जो कि इस पिस्ट मे मैं आपको बताने वालां हूँ
तो ऐसे में दोस्तों अगर आपभी जानना चाहते है इस ट्रिक के बारे में इस ट्रिक को इस्तेमाल करना चाहते है
तो इस पोस्ट को सुरु से लेकर आखिर तक पूरा ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि आपको सभी बातें सभी चीजें अछि तरहा से समझ मे आसके
इस ट्रिक को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने किसी भी मोबाइल पर एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की ज़रूरत होगी
तो अगर आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए लाल रंग के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है
एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर टच करें
👇
तो जब आप इस एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड करके इनस्टॉल करेंगे तो ये एप्लीकेशन आप से कुछ परमिशन को allow करने को कहेगी
तो ध्यान से आपको सभी परमिशन को allow कर देना है ताकी ये एप्लीकेशन अपना काम सही तरीके से कर सके
सभी परमिशन को जब आप अललौ कर देंगे तो ये एप्लीकेशन अपना काम करने के लिए रेडी हो जाएगी
दोस्तों ये जो एप्लीकेशन है ये Google की खुद की एप्लीकेशन है
आपको इस एप्लीकेशन में नीचे की तरफ "Sign In As Guest" के नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा
तो आपको अपने उस चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल फ़ोन की Email id और पासवर्ड इस एप्लीकेशन में एंटर करना होगा
तो जब आप गुम हुए मोबाइल फ़ोन की email id इस एप्लीकेशन में एंटर करोगे
तो ये जो एप्लीकेशन है ये आपके उस मोबाइल फ़ोन की लोकेशन का पता लगाकर आपको बता देगी की आपको वो गुम हुआ मोबाइल फ़ोन किस लोकेशन में कहाँ पर है
और अगर आप कहते है कि आपके मोबाइल पर कोई जरूरी डाटा है आप नहीं चाहते कि कोई भी व्यक्ति आपके पर्सनल डेटा खोल सके तो आप उसको कमांड देकर अपना वो डेटा डिलीट कर सकते है उस मोबाइल से
और अगर आपके मोबाइल फ़ोन में किसी भी तरहा का कोई लॉक नहीं है तो आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से कमांड देकर अपने उस मोबाइल को पूरी तरहा से लॉक भीबकर सकते है
और अगर आप चाहते है उस मोबाइल फ़ोन में रिंग करना तो आप उस पर रिंग भी कर सकते है आपको एप्लीकेशन में प्ले साउंड वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
फिर चाहे आपका मोबाइल silent पर ही क्यों न हो लेकिन आपके उस मोबाइल पर रिंग बजेगी
ये आपके तब भी काम मे आएगी जब आप अपना मोबाइल फ़ोन खुद से ही कही रख कर भूल गए है और आपका मोबाइल silent पर होगा तो भी आप इस तरह से कमांड देकर अपने मोबाइल पर रिंग कर सकते है जिससे कि आपको पता लग जायेगा आपका मोबाइल कहाँ है
तो इस तरहा से आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने गुम हुए मोबाइल फ़ोन की लोकेशन का पता लगा सकते है, की अभी आपका मोबाइल फ़ोन किस लोकेशन पर है
अगर आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करना चाहते है तो आपको ऊपर की तरफ लाल रंग का डाउनलोड बटन दिखाई देगा उस डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन पर डाउनलोड कर सकते है
और अगर किसी भी कारण से आप इस एप्लीकेशन को ऊपर दिए हुए डाउनलोड बटन से डाउनलोड नहीं कर पा रहे है
तो आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल पर Google play store पर सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते है
इस एप्लीकेशन का नाम है
👇
"Find My Device"
तो आशा करता हूँ ये एप्लीकेशन आपको पसंद आई होगी
अगर आपको ये एप्लीकेशन पसंद आई हो तो आप इस पिस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें
ताकि उनको भी इसके बारे में पता लग सके वो भी इस एप्लीकेशन के बारे में जान सके और इसका इस्तेमाल कर सके
तो दोस्तों अभी के लिए इतना ही
आपने इस पोस्ट को पढ़ा इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद
🙏
0 Comments