मोबाइल को हैंग होने से कैसे बचाये | How To Solve Mobile phone hanging problems

मोबाइल को हैंग होने से कैसे बचाये
How To Solve Mobile phone hanging problems


नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारी इस वेबसाइट पर 🙏

दोस्तों जब भी आप अपने मोबाइल फ़ोन पर कोई गेम खेलते है या फिर मल्टी टास्किंग करते हो और अगर आपके मोबाइल कई बार रुक रुक से चलता होगा स्लो हो जाता होगा

तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ की किस तरह से आप अपने मोबाइल फ़ोन में होनी वाली इस प्रोब्लेम्स का काफी हद तक काम कर सकते हो


इस पोस्ट में मैं आपको मोबाइल फ़ोन की कुछ सेटिंग्स के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी मदत से आप अपने फ़ोन को हैंग होने से काफी हद तक बचा सकते है


तो चलिए सुरु करते है


दोस्तों सबसे पहले आपको ये ध्यान रखना है कि आप अपने मोबाइल को जब भी इस्तेमाल करते है तो आप अपने मोबाइल पर बहुत सी एप्लीकेशन को ओपन कर लेते है और इसके बाद कोई गेम वरेगा खेलते है तो आपका मोबाइल फ़ोन हैंग होगा स्लो चलेगा

तो जब भी आप मोबाइल पर कोई भी गेम खेलते है या कोई बड़ी साइज की एप्लीकेशन को ओपन करे हो तो रीसेंट एप्लीकेशन को बंद कर दे बैक ग्रोउँग में कोई भी एप्लीकेशन को न चलने दे उसको हमेशा क्लियर कर दें


इसके बाद एक सबसे महत्त्वपूर्ण सेटिंग जो आपको अपने मोबाइल पर करनी है
इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग को ओपन कर लेना है


इसके बाद आपको About phone पर जाना है अगर आप mi कंपनी का मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करते है तो आपको उसमे miui version के नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा और किसी अन्य कंपनी का फ़ोन इस्तेमाल करते हो तो उसमें आपको build number के नाम से ऑप्शन दिखाई देगा


तो आपको miui version - build number पर 7 बार क्लिक करना है 

इससे आपके मोबाइल फ़ोन पर Developer options की सेटिंग ओपन हो जाएगी

बस अब आपको अपने फ़ोन में वापस से सेटिंग में आना है और additional setting वाले ऑप्शन पर जाना है additional settings में आपको Developer option दिखाई देगा


तो आपको Developer settings पर क्लिक करना है और नीचे की तरफ आना है वहाँ आपको ये 3 option दिखाई देंगे
👇

1 - Windows Animation Scale
2 - Transition Animation Scale
3 - Animation Duration Scale


ये तीनो सेटिंग्स को आपको बंद करना है Off कर देना है

और जैसा कि मैंने आपको सुरु में बताया था
जब भी आप कोई गेम या कोई भी बड़ी एप्लीकेशन को खोलते हो तो बैकग्राउंड में चल रही एप्लीकेशन को जरूर से close कर दे

बस ये 2 सेटिंग आपको अपने मोबाइल पर करनी है और इसके बाद आप अपने मोबाइल को खुद अनुभव कर पाओगे की आपका मोबाइल पहले से तेज़ ओर पहले से सही तरीके से काम कर रहा है

इस सेटिंग को करने के बाद आप अपने मोबाइल फ़ोन को हैंग होने से गरम होने से काफी हद तक बचा सकते है

तो उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा बताई गई जानकारी आपको पसंद आई होगी 

अगर आपको लगता है कि ये सेटिंग करने से आपके मोबाइल की हैंगिंग प्रॉब्लम काम हो गयी है तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर करे ताकि वह लोग भी सेटिंग को अपने फ़ोन पर के सके

अभी की लिए इतना ही 
आपने इस पोस्ट को पढ़ा इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद 
🙏

Post a Comment

0 Comments